समय व दृष्टिकोण बदलते ही
प्रशन और प्रशन के उत्तर
बदल ही जाते हैं अक्सर।
कई बार बड़े ही आष्चर्यजनक ढंग से,
प्रशन और उत्तर
एक दूसरे के विपरीत
स्थान तक बदल लेते हैं परस्पर,
हालातों के बदलते ही।
तो इस चराचर धरती पर कुछ भी
स्थायी मत मानों
बुध्दी, लगन व धैर्य से ही
जीवन के हर कठिन प्रशन का
उत्तर जानों।
प्रशन और प्रशन के उत्तर
बदल ही जाते हैं अक्सर।
कई बार बड़े ही आष्चर्यजनक ढंग से,
प्रशन और उत्तर
एक दूसरे के विपरीत
स्थान तक बदल लेते हैं परस्पर,
हालातों के बदलते ही।
तो इस चराचर धरती पर कुछ भी
स्थायी मत मानों
बुध्दी, लगन व धैर्य से ही
जीवन के हर कठिन प्रशन का
उत्तर जानों।
No comments:
Post a Comment