Tuesday, June 16, 2015

मूर्ति /कलाकार





मूर्ति है, 
कि कलाकार है,
न जाने कौन किस को बनाता है ?

मूर्ति में कलाकार 
कि कलाकार में मूर्ति 
न जाने कौन किस में समाता है ?

बन जाये तो मूर्ति कला 
और न बने तो 
कलाकार ही मूर्ति हो जाता है।      


No comments:

Post a Comment