बेखबर होने से खबरदार होना अच्छा है
हादसों का यह छपा अखबार बड़ा अच्छा है।
नजर जहां तक जाती है तिजारत ही तिजारत है
हमारे संग आपका यह व्यवहार बड़ा अच्छा है।
अखबार की सुर्खियां अब चाय से न निगली जायेंगी
इसके लिए समझदार होना न बड़ा अच्छा है।
मंदिर-मस्जिद की सीढ़ियां रास आ जाएं हमको
इसके लिए गुनहगार होना बड़ा अच्छा है।
दुनियादारी का चालो -चलन समझने के लिए
होशियार होना बड़ा अच्छा है।
----------- सुरेन्द्र भसीन
हादसों का यह छपा अखबार बड़ा अच्छा है।
नजर जहां तक जाती है तिजारत ही तिजारत है
हमारे संग आपका यह व्यवहार बड़ा अच्छा है।
अखबार की सुर्खियां अब चाय से न निगली जायेंगी
इसके लिए समझदार होना न बड़ा अच्छा है।
मंदिर-मस्जिद की सीढ़ियां रास आ जाएं हमको
इसके लिए गुनहगार होना बड़ा अच्छा है।
दुनियादारी का चालो -चलन समझने के लिए
होशियार होना बड़ा अच्छा है।
----------- सुरेन्द्र भसीन
No comments:
Post a Comment