गीता, बाइबिल, कुरान या गुरुग्रंथ
बड़े से बड़ा बम बनाने के फार्मूले के पन्ने (सोच )
एक न एक दिन
पुराने पड़ जाएंगे
कूड़े के ढेर में
पड़े पाए जाएंगे
और तो और
मैं ,तुम
और वे जो आने वाले हैं
वो भी एक न एक दिन
मिट्टी में अवश्य मिल जाएंगे...
वक़्त ही रहा है
अपनी खामोश
आवाज के साथ
और सदा रहेगा।
----- सुरेन्द्र भसीन
बड़े से बड़ा बम बनाने के फार्मूले के पन्ने (सोच )
एक न एक दिन
पुराने पड़ जाएंगे
कूड़े के ढेर में
पड़े पाए जाएंगे
और तो और
मैं ,तुम
और वे जो आने वाले हैं
वो भी एक न एक दिन
मिट्टी में अवश्य मिल जाएंगे...
वक़्त ही रहा है
अपनी खामोश
आवाज के साथ
और सदा रहेगा।
----- सुरेन्द्र भसीन
No comments:
Post a Comment