योद्धा सैनिकों की
टेराकोटा की मिट्टी की हजारों मूर्तियां
देख रही हजारों
चलती फिरती मिट्टी की मूर्तियां....
और अब हम देख रहे
दूरदर्शनी नजर से
दूर बैठे ये
मिट्टी की मिट्टी-मिट्टी
मूर्तियां !.....
----------
प्रमाण होने का
आकाश नहीं बनता प्रमाण
व्यक्ति के गोत्र का
भूगोल और भविष्य का
धरती देती है पहचान
और आधार धरा पर जन्म का
होने-अनहोने का
बलदेव वंशी (भसीन ) स्वयं ही
स्वयं को, सको तो
ढूंढो इस धरती पर /कहां हो
मिल जाओ अवश्य
स्वयं को
तो बताना !
-------- baldev vanshi
टेराकोटा की मिट्टी की हजारों मूर्तियां
देख रही हजारों
चलती फिरती मिट्टी की मूर्तियां....
और अब हम देख रहे
दूरदर्शनी नजर से
दूर बैठे ये
मिट्टी की मिट्टी-मिट्टी
मूर्तियां !.....
----------
प्रमाण होने का
आकाश नहीं बनता प्रमाण
व्यक्ति के गोत्र का
भूगोल और भविष्य का
धरती देती है पहचान
और आधार धरा पर जन्म का
होने-अनहोने का
बलदेव वंशी (भसीन ) स्वयं ही
स्वयं को, सको तो
ढूंढो इस धरती पर /कहां हो
मिल जाओ अवश्य
स्वयं को
तो बताना !
-------- baldev vanshi
No comments:
Post a Comment