मुश्किल
बड़ा और महान
करने की फ़िराक में -
सरल,साधारण, सामान्य कुछ
छोड़ा ही नहीं है
हमने इस संसार में
ऐसा करके बिना वजह
हम एक दूसरे को
अनचाही प्रतियोगिता की ओर
धकेलते-धकियाते हैं और
हम सब जीने आए हैं या दौड़ने
हम यही भूले जाते हैं।
या यूँ कहें
हम असमान्य,असहज और
बीमार समाज का
निर्माण करते जाते हैं !
----------- सुरेन्द्र भसीन
बड़ा और महान
करने की फ़िराक में -
सरल,साधारण, सामान्य कुछ
छोड़ा ही नहीं है
हमने इस संसार में
ऐसा करके बिना वजह
हम एक दूसरे को
अनचाही प्रतियोगिता की ओर
धकेलते-धकियाते हैं और
हम सब जीने आए हैं या दौड़ने
हम यही भूले जाते हैं।
या यूँ कहें
हम असमान्य,असहज और
बीमार समाज का
निर्माण करते जाते हैं !
----------- सुरेन्द्र भसीन
No comments:
Post a Comment