कई बार तो
प्रशन करने वाला
प्रश्न में ही बता देता है
कि वह
उत्तर क्या चाहता है ?
और माकूल उत्तर न पाकर
बड़ा ही छटपटाता है।
आपको भी दरकिनार करता,
समूचा धकेलता
आगे निकल जाता है।
इसलिए प्रशन को पहले समझो
प्रशन में
उत्तर ही नहीं सम्बन्ध भी बसा होता है
और अगर
तुमने किया अनदेखा
तो जीवन में बहुत बुरा होता है।
------------ -सुरेन्द्र भसीन
प्रशन करने वाला
प्रश्न में ही बता देता है
कि वह
उत्तर क्या चाहता है ?
और माकूल उत्तर न पाकर
बड़ा ही छटपटाता है।
आपको भी दरकिनार करता,
समूचा धकेलता
आगे निकल जाता है।
इसलिए प्रशन को पहले समझो
प्रशन में
उत्तर ही नहीं सम्बन्ध भी बसा होता है
और अगर
तुमने किया अनदेखा
तो जीवन में बहुत बुरा होता है।
------------ -सुरेन्द्र भसीन
No comments:
Post a Comment