Tuesday, April 11, 2017

दुख हरण

कई बार
महज चीखने से या
रो देने भर से
व्यक्ति का सम्पूर्ण दुख
समाप्त (बयाँ ) नहीं हो जाता
जैसे मटका टेढ़ा भर करने से,
उलीचने से खाली नहीं हो जाता
उसको उलटाना पड़ता है...
वैसे ही व्यक्ति का नासूर जानने के लिए
उसके अंदर , भीतर तक जाना पड़ता है...
कि क्या टूटा है ?
कि क्या बहा है ?
कि क्या रिसा है नासूर बनकर
काली जख्मी दिमागी कंदराओं से.....
फिर  पूरी सफाई होगी, सुखाई होगी
तरह-तरह के मनुहारी संतोष के, सांत्वना के
शीतल कोमल लेप लगेंगे
वक्त पाकर सूखेंगे।
तो ही तो  रोना रुकेगा,
दुख का स्त्राव  रुकेगा।
----------------              - सुरेन्द्र भसीन
   

No comments:

Post a Comment