Friday, May 18, 2018

...बढ़ती बेलें

....बढ़ती बेलें 

लड़कियाँ
अनुभव कमाने के लिए,
समझदार होने के लिए
कहीं दूर नहीं जाती हैं
अपने आस पास की,करीब की
छोटी छोटी बातों से ही
बड़ी बड़ी समझदारी सकेर लाती हैं
वो ज्यादा देखती हैं या
ज्यादा महसूस करती हैं या
बातों के साथ ढ़ेर सारा वक्त बीतती हैं?
मगर
तन से, मन से जल्दी ही
बड़ी और समझदार हो जाती हैं।
          -------      सुरेन्द्र भसीन

No comments:

Post a Comment