Monday, August 19, 2019

हकीकत

हकीकत

जब लोग
इंसान से न उम्मीद हो जाते हैं
तो पत्थर रूपी भगवान से
मांगनें लग जाते हैं
आश्चर्य है कि वहाँ
उनके काम बन भी जाते हैं।
पत्थर देवता हो जाता है
इंसान लेवता(मंगता)...
देखो !
प्रकृति से कैसे-कैसे
सम्बन्ध निभाये जाते हैं।
सच है कि
वैसे तो पत्थर मारने और तोड़ने के काम
में लाये जाते हैं ...
क्या पत्थर
तोड़ने के काम आते हैं?
वक्त आने पर पत्थर ही
देवता हो जाते हैं।
     ------ सुरेन्द्र भसीन

No comments:

Post a Comment