सुबह
सच ने कहा कि
आज मैं तुम पर आया हूँ
सारा दिन तुममें ही रहूंगा
और आज तुम वही बोलोगे
जो मैं तुमसे कहूँगा....
अब सच तो पुरानी ऐतिहासिक वस्तु है
आजकल के आधुनिक युग में सच कौन कहता है
सच तो आजकल किताबों में रहे यही अच्छा रहता है ....
अब सोचो
मैं सच किसे कहूंगा -
बीवी को, पड़ोसी को या बॉस को ?
और इन्हें सच कहकर क्या मैं
जाकर किसी जंगल या पहाड़ पर रहूंगा ?
चलो मैं तो कह भी दूँ
मगर क्या वह सह लेंगे -
कि पत्नी तुम सुंदर नहीं हो,
कि पड़ोसी तुम कमीने और जल्लाद हो,
कि मालिक तुम मुझ निरीह बेजुबान पक्षी को
अपनी नौकरी में फंसाने वाले
काले-कलूटे कंजूस सय्याद हो.....!
हे सच!
तुम तो जीवन में
मुझपर एक दिन ही आओगे
मगर सदियों के लिए मेरा
बेड़ा गर्क कर जाओगे।
अच्छा हो,
तुम मुझ गरीब को न सताओ
और जहां से चले थे
वहीं लौट जाओ !
--------- सुरेन्द्र भसीन
सच ने कहा कि
आज मैं तुम पर आया हूँ
सारा दिन तुममें ही रहूंगा
और आज तुम वही बोलोगे
जो मैं तुमसे कहूँगा....
अब सच तो पुरानी ऐतिहासिक वस्तु है
आजकल के आधुनिक युग में सच कौन कहता है
सच तो आजकल किताबों में रहे यही अच्छा रहता है ....
अब सोचो
मैं सच किसे कहूंगा -
बीवी को, पड़ोसी को या बॉस को ?
और इन्हें सच कहकर क्या मैं
जाकर किसी जंगल या पहाड़ पर रहूंगा ?
चलो मैं तो कह भी दूँ
मगर क्या वह सह लेंगे -
कि पत्नी तुम सुंदर नहीं हो,
कि पड़ोसी तुम कमीने और जल्लाद हो,
कि मालिक तुम मुझ निरीह बेजुबान पक्षी को
अपनी नौकरी में फंसाने वाले
काले-कलूटे कंजूस सय्याद हो.....!
हे सच!
तुम तो जीवन में
मुझपर एक दिन ही आओगे
मगर सदियों के लिए मेरा
बेड़ा गर्क कर जाओगे।
अच्छा हो,
तुम मुझ गरीब को न सताओ
और जहां से चले थे
वहीं लौट जाओ !
--------- सुरेन्द्र भसीन
No comments:
Post a Comment