Monday, September 4, 2017

बचपने की बात

बच्चों को खेलते देखो तो
उनमें बड़े नज़र आते हैं
बचपन में भी बड़ों की तरह
प्रतियोगिता करते
छीनते-झपटते....

अगर बड़ों को व्यवहार करते देखो तो
उनमें बच्चे उभर आते हैं
टूटती चीजों पर बिसूरते और
बड़े होकर भी
बात-बात पर रूठते, नाराज होते
मनुव्वल  की इंतजार करते।

सारी उम्रह शिक्षा के बाद भी
हम बड़े नहीं हो पाते/होना चाहते
 हम बच्चे थे
हम बच्चें हैं
और हम बचपना छोड़ना नहीं चाहते।
                       -------------                       सुरेन्द्र भसीन  

No comments:

Post a Comment