हे प्रभु !
हजारों भूलों के शूलों में
मुझे एक फूल दो।
मैं
तपते रेगिस्तानों में हूँ,
पथरीली चट्टानों में हूँ।
मेरी
भूलों को भूलो
और मुझे एक फूल दो।
हजारों भूलों के शूलों में
मुझे एक फूल दो।
मैं
तपते रेगिस्तानों में हूँ,
पथरीली चट्टानों में हूँ।
मेरी
भूलों को भूलो
और मुझे एक फूल दो।
No comments:
Post a Comment