किसी को क्या कहते हो
जो कुछ कहना है
अपने से ही कहो,
तुम्हारी ही आवाज
तुम तक ऐसे आती है
कि तुम्हारी ही पहचान खो जाती है ,
बर्फ ही जैसे
पानी हो जाती है।
००००
जो कुछ कहना है
अपने से ही कहो,
तुम्हारी ही आवाज
तुम तक ऐसे आती है
कि तुम्हारी ही पहचान खो जाती है ,
बर्फ ही जैसे
पानी हो जाती है।
००००
excellent
ReplyDelete